दरभंगा से 10 अक्टूबर को चलेगी स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन, इन तीर्थ स्थलों का कराएगी दर्शन, ये रहा किराया

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। मिथिलांचल समेत बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।आईआरटीसी पहली बार बिहार से स्वदेश दर्शन यात्रा की शुरुआत कर रही है। स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र जंक्शन से होते हुए उज्जैन, ओंकारेश्वर, द्वारका, सोमनाथ, शिर्डी, त्रयंबकेश्वर, शिगनापुर का दर्शन कराएगी। आईआरटीसी के समूह महा प्रबंधक जफर आजम ने यह जानकारी दी है।

यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से 4 बजे शाम में खुलेगी, जो मुज़फ्फरपुर में रुकने के बाद सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी। स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 20 अक्टूबर को वापस लौट आएगी। 10 दिन और 11 रात में ये यात्रा पूरी हो जाएगी।

स्वदेश दर्शन ट्रेन के स्लीपर क्लास के यात्रा का शुल्क 18450 प्रति व्यक्ति है। थ्री एसी क्लास से यात्रा का शुल्क 29620 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह ट्रेन उज्जैन महा कालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ शिर्डी, नासिक श्री त्रयेंबकेश्वर, शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी।

यहां बता दें कि हाल ही में कई टूर पैकेजेस भी लॉन्च किए हैं। IRCTC ने भारत गौरव यात्रा की भी शुरुआत की है। इस यात्रा में 19 रात और 20 दिन वाले इस सफर में सैलानियों को भगवान राम से जुड़ी कई जगहों की सैर होगी। इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी, प्रयागराज, श्रृंगारपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम आदि जगह शामिल हैं।