बर्दवान। दुखद खबर पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के बड़नीलपुर से आयी है, जहां कोड़ा पाड़ा इलाके में मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज के हॉस्टल के तीन मंजिल से कूद कर एक छात्र सौमेन मुर्मू (20) ने आत्महत्या कर ली है।
इस घटना के बाद स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई है। वहीं स्थानीय इलाके में दहशत फैल गया है। घटना के प्रकाश में आने के बाद से मौके वारदात पर बर्दवान थाना पुलिस पहुंच कर शव का मुआयना कर घटनास्थल की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है।
सौमेन मुर्मू के शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सौमेन कॉलेज के ही अंग्रेजी विषय के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह अपने हॉस्टल में रहने वालों दोस्तों से मिलने आया था।
बताया जाता है कि सौमेन इसी हॉस्टल का पूर्व अवासिक भी था। आज सुबह 9:00 बजे के करीब हॉस्टल के अन्य छात्रों ने देखा कि हॉस्टल के ग्राउंड के फर्श पर सौमेन का रक्त रंजीत अवस्था में शव पड़ा हुआ है। घटना को लेकर तत्काल कॉलेज प्रबंधन तथा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि संभवत: सौमेन ने हॉस्टल के तीसरी मंजिल की छत से कूद कर आत्महत्या की है। हालांकि यह रहस्य बना हुआ है कि वास्तविक रूप में क्या सौमेन ने आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई और रहस्य है?
पुलिस इन सवालों को लेकर फिलहाल किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तविक रूप में सौमेन की मौत कैसे हुई है।
घटना की सूचना के बाद सौमेन के परिवार के लोग भी बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए हैं। सौमेन के मामा ने बताया कि सौमेन कई माह से मानसिक रूप से परेशान था। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन इस तरह की घटना घटेगाी उन्होंने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने इस घटना के पीछे पुलिस को उपयुक्त जांच हेतु आग्रह किया है। बताया जाता है कि सौमेन जिले मेमारी थाना के साहापुर का निवासी था। घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।


