पैसा बाधा नहीं बनने पर एनआईएम से पीजी करेगी BAU की श्रुति केरकेट्टा

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • प्रवेश परीक्षा में मिली है सफलता

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के बीवोक इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिकस प्रोग्राम में पास आउट छात्रा श्रुति केरकेट्टा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीजी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिली है। पैसा बाधा नहीं बनने पर वह पढ़ाई पूरा कर सकेगी। उन्होंने 2019-20 सत्र में बीवोक इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिकस की अहर्ता प्राप्त की है। उनका ओजीपीए अंक 7.709/10.000 था।

पाठ्यक्रम समन्यवयक डॉ रेखा सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएम), हैदराबाद में एप्लाइड न्यूट्रीशन व स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन विषय पर एमएससी एवं पीएचडी प्रोग्राम चलाये जाते है। एनआईएम द्वारा हर वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर पीजी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

पीजी प्रोग्राम में सीटों की संख्या 40 मात्र है। एसटी छात्रा श्रुति केरकेट्टा को संस्थान के एमएससी इन न्यूट्रीशन (एप्लाइड न्यूट्रीशन व स्पोर्ट्स इ न्यूट्रीशन) प्रोग्राम में नामांकन का अवसर मिला है। काउसेलिंग होने पर वह नामांकन कराएंगी।

इसी तरह सत्र 2020-21 की अहर्त्ताधारी एसटी छात्रा संधाना कच्छप एवं अरुणा तिर्की को भी एनआईएम पीजी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2021 में सफलता मिली थी। हालांकि आर्थिक संकट की वजह से दोनों एसटी छात्राएं नामांकन नहीं करा सकी। श्रुति केरकेट्टा ने नामांकन कराने का मन बनाया है।

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने श्रुति केरकेट्टा की सफलता को विवि के लिए गौरव का विषय बताया और उन्हें बधाई दी है।