CM हेमंत सोरेन के विधायक भाई बसंत के इस बयान पर झारखंड में बवाल, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक भाई बसंत सोरेन के एक बयान पर झारखंड में बवाल मचा हुआ है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बसंत सोरेन के बयान पर विपक्षी दलों ने भी तंज कसा है।

दरअसल, दुमका में तीन बेटियों की लगातार हत्‍या और झारखंड में राजनीति भूचाल के बीच बसंत सोरेन दिल्‍ली चले गये थे। इस मामले में उसने सवाल किया गया था। इसके जवाब में बसंत ने कहा, ‘मेरे अंडरगारमेंट्स कम हो गये थे। उसे खरीदने दिल्‍ली चला गया था।‘

बतातें चलें कि बसंत सोरेन दुमका से विधायक हैं। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं। दुमका सीट से इस्‍तीफा देने के बाद झामुमो के टिकट पर वे चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशी डॉ लुईस मरांडी को हराया था।