PFI बैन पर बोले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव-RSS पर भी लगे प्रतिबंध

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। PFI पर बैन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब RSS पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। बता दें कि केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन कर दिया है।

इतना ही पीएफआई के साथ उसके 8 सहयोगी सगठनों पर भी 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। इस कार्रवाई पर लालू प्रसाद यादव ने ने कहा कि पीएफआई की तरह आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हिंदू मुस्लिम करके देश को तोड़ रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस के भी कई नेताओं ने संघ पर बैन लगाने की मांग की, तो सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने पीएफआई पर बैन को गलत बताया। हालांकि, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि PFI की तरह जितने भी नफरत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं, सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जिसमें RSS भी शामिल है।

सबसे पहले RSS को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है। आरएसएस पर दो बार पहले भी बैन लग चुका है। बता दें कि सबसे पहले RSS पर प्रतिबंध लौह पुरुष सरदार पटेल ने लगाया था।