सीसीएल में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, प्रतियोगिता के विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्‍यालय में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह 30 सितंबर को आ‍योजित किया गया। ज्ञात हो कि सीसीएल के क्षेत्रों में 14 से 29 सितंबर तक और कंपनी मुख्‍यालय में 19 से 30 सितंबर, 2022 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद की अध्‍यक्षता में मुख्‍य अतिथि साहित्‍यकार डॉ विद्याभूषण और निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र के साथ निदेशक (वित्त) पीके मिश्रा ने भी समापन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

पखवाड़ा के दौरान हिंदी भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, टिप्‍पण-आलेखन प्रतियोगिता, स्‍व-रचित काव्‍य पाठ प्रतियोगिता,  हिंदीत्तर भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता और हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिता के 33 विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्‍कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावे 100 प्रतिभागियों प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार भी प्रदान किए गए।

डॉ विद्याभूषण को राजभाषा हिन्‍दी में किए गए उल्‍लेखनीय कार्य के लिए सीसीएल द्वारा ‘सीसीएल राजभाषा भाष्‍कर सम्‍मान-2022’ से सम्मानित किया गया। डॉ विद्याभूषण राज्य के सबसे विपुल लेखकों में से एक हैं। उन्होंने 25 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।

इस अवसर पर सीएमडी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने आगे सभी को कार्यालय में हिन्‍दी में काम करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) संजय ने कार्यक्रम का संचालन किया।