प्राथमिक शिक्षक संघ ने 26 सितंबर से पहले वेतन भुगतान की उठाई मांग

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस माह का वेतन 26 सितंबर से पहले शिक्षकों को किए जाने की मांग उठाई है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य  प्रवक्ता नसीम अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित प्रधान वित्त सचिव से राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पूर्व सितंबर माह का वेतन भुगतान करने की मांग की है।

पदधारियों ने कहा कि 26 सितंबर से ही शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा प्रारंभ हो रहा है। दुर्गा पूजा की महत्ता, व्यापकता और अत्याधिक खर्च आदि को ध्यान में रखते हुए 26 सितंबर से पूर्व सितंबर, 2022 का वेतन भुगतान किया जाना श्रेयस्कर होगा। वेतन भुगतान हो जाने पर शिक्षक परिवार के साथ दुर्गापूजा पर्व अच्छी तरह से मना सकेंगे।

बतातें चलें कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 18 अरब रुपये जारी किया है। उर्दू शिक्षकों के वेतन के लिए भी 22 करोड़ रुपये जारी किए गये हैं। सही समय पर आवंटन हो जाने पर दुर्गा पूजा से पहले शिक्षकों का वेतन भुगतान संभव है।