रांची। जेसीआई रांची उड़ान का दो दिवसीय प्री दिवाली मेला ‘ग्लिटस एंड ग्लैम’ रांची क्लब के मल्टीपर्पज हॉल में होगा। इसका आयोजन 8 और 9 अक्टूबर होगा। अध्यक्ष निधि सर्राफ एवं सचिव प्रिया पोद्दार ने 14 सितंबर को यह जानकारी दी।
मेले में 60 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से स्टॉल होल्डर्स हिस्सा लेंगे। यहां गारमेंट्स, किड्स वेयर, फैशन वेयर, लाइफस्टाइल, डेकोरेशन, हाउसहोल्ड, गिफ्ट आइटम, ज्वेलरी, क्रोकरी आदि की बिक्री होगी।
मेले में लाइव म्यूजिक, तंबोला लकी ड्रॉ कूपन सहित अन्य आकर्षक का केंद्र होंगे। फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
कार्यक्रम की प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर पीपी राखी गंगवाल जैन है। कविता डैम, रोली चौधरी, पूजा केसरी एवं मोनिका अभय को सह संयोजिका बनाये गये हैं।
तंबोला की पीसी खुशबू जैन और राखी खीरवाल हैं। मेला के सफल आयोजन को लेकर पूरी टीम लगी हुई है।