- पीएम मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं को दी प्राथमिकता : डॉ नीलकंठ तिवारी
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर के 75 शहरों में 15 सितंबर से 11 अक्टूबर तक ‘सुकन्या समृद्धि महोत्सव’ मनाया जायेगा। इस दौरान लोगों को ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ की सफलता के आयाम बताए जाएंगे। इस क्रम में वाराणसी में ‘सुकन्या समृद्धि महोत्सव’ का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। पद्मश्री डॉ रजनीकांत के विशिष्ट आतिथि थे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इसकी अध्यक्षता की।
वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित महोत्सव में 10 साल तक की बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोलकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उन्हें पासबुक व उपहार वितरित किये गए। 1000 से ज्यादा बालिकाओं ने इसके लिए आवेदन किया। वित्तीय समावेशन के तहत डाकघर बचत बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तमाम योजनाओं से जनमनास को जागरूक करते हुए इन योजनाओं के भी खाते खुलवाए गए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं में सदैव महिलाओं को प्राथमिकता दी है। स्वच्छ भारत के तहत शौचालय, उज्ज्वला, जनधन खाता, कौशल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, जैसी तमाम योजनाओं ने महिलाओं का सशक्तिकरण किया।
इसी क्रम में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के माध्यम से बेटियों की उच्च शिक्षा, करियर और विवाह के लिए आर्थिक स्वावलंबन भी सुनिश्चित किया। डाक विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि घर-घर अभियान चलाकर जिस तरह से इस योजना से बेटियों को जोड़ा जा रहा है, वह प्रशंसनीय है।
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण में सुकन्या समृद्धि योजना अहम भूमिका निभा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 2.60 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। वहीं 755 गांवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बना दिया गया है।
डॉ रजनीकांत ने कहा कि डाक विभाग अब लोगों तक सिर्फ पत्र ही नहीं पहुंचा रहा, बल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुंचा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से बेटियां आत्मनिर्भर बनेगीं तो ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना भी साकार होगी।
प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव ने बताया कि 10 साल तक की बालिकाओं का मात्र 250 रुपये में सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है। 7.6 फीसदी आकर्षक ब्याज दर वाली इस योजना में एक वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख जमा किये जा सकते हैं।
महोत्सव में स्वागत प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, धन्यवाद सीनियर पोस्टमास्टर सीएस बरुआ और संचालन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक एसके चौधरी, दिलीप यादव, डाक निरीक्षक सर्वेश सिंह, रमेश यादव, श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, राम रतन पांडेय, श्रीप्रकाश गुप्ता, जगदीश सडेजा, भूपेंद्र कुमार, विवेक कुमार, दीपमणि तिवारी, कमल भारती सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और सुकन्या व उनके अभिभावक उपस्थित थे।