कोलकाता। रविवार को बंगाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बिधाननगर इलाके में पंजाब और हरियाणा के 18 युवकों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस (कोलकाता एयरपोर्ट) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
बिधाननगर कमिश्नरी के इंटेलिजेंस चीफ विश्वजीत घोष ने कहा कि युवाओं को मूल रूप से अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से लाया गया था। इसके लिए गिरफ्तार किए गए लोगों ने इनके परिवारवालों से मोटी रकम ली थी।
पुलिस के अनुसार ऐसे 18 नौकरी चाहने वालों को कोलकाता एयरपोर्ट इलाके में लाया गया। वहां उन्हें दो-तीन दिन तक दो होटलों में रखा गया। उसके बाद 18 युवाओं को इको अर्बन विलेज इलाके के एक फ्लैट में ले जाया गया। उन्हें वहां 10 दिनों तक रखा गया था। उस फ्लैट से 18 युवकों को छुड़ाया गया, उनमें से आठ को छोड़ दिया गया, क्योंकि वे मानसिक रूप से परेशान थे। वे विमान से घर के लिए रवाना हो गए। बाकी युवकों से पूछताछ की जा रही है।
हाल ही में हरियाणा के एक निवासी ने विधाननगर कमिश्नरी में शिकायत की कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। शिकायतकर्ता का दावा है कि अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने उनसे 40 लाख रुपये लिए हैं। युवक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर हरियाणा से कोलकाता ले जाया गया था। इसके बाद उनसे फोन पर 35 लाख रुपये और मांगे गए। उसके बाद हरियाणा निवासी ने बिधाननगर कमिश्नरेट से संपर्क किया।
शिकायत मिलने के बाद बिधाननगर कमिश्नरेट ने हरियाणा के युवक के मोबाइल फोन के टावर लोकेशन का पता लगाने के लिए जांच शुरू की। उसी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह का पदार्फाश किया गया। आरोपितों को फ्लैट किराए पर देने के आरोप में एक डाक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि कोलकाता ही नहीं पूरे देश में इस गिरोह का जाल फैला हुआ है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कौन जुड़े हैं।