काली मिर्च खरीदते समय ठीक से परख लें, वरना आपकी सेहत पर होगा ये असर

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। सेहत से खिलवाड़ की खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से आयी है। मदनापुर थाने की पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।

मुख्‍य आरोपी बेंगलुरु में नकली काली मिर्च बनाना सीखकर आया था। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरुवा पट्टी गांव में काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया और आठ क्विंटल काली मिर्च, 25 क्विंटल हरी मटर और रसायन आदि को कब्जे में ले लिया।

एसपी सिटी ने कारखाने के मालिक आनन्‍द गुप्ता से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि वह बेंगलुरु में नकली काली मिर्च बनाने के एक कारखाने में काम करता था और वहीं से उसने यह काम सीखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि कारखाने के मालिक आनन्‍द गुप्ता के अलावा अनिल कुमार, सोनपाल तथा हरीनाथ को मौके से गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।