पटना। बिहार में बगैर चढ़ावा का कोई काम नहीं होता। ऐसा नहीं है कि इन्हें लूट की छूट है। भ्रष्टाचारियों की आये दिन गिरफ्तारी भी हो रही है। बावजूद इसके ये अपनी आदतों से लाचार हैं।
ताजा मामला राजधानी पटना का है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक सदरे आलम को सीबीआई ने पांच लाख रुपये रिश्वत लेते दबोचा।
मुख्य महाप्रबंधक के साथ ही दो अन्य कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और अन्य के खिलाफ नासिक स्थित एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों के बढ़े हुए बिल को मैनेज करने, मापी पुस्तिका में हेरफेर करने के एवज में रिश्वत की मोटी रकम मांगने की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने मामला दर्ज किया। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक जब संबंधित कंपनी से पांच लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे, ठीक उसी वक्त सीबीआई की टीम ने छापा मारा और अधिकारी सदरे आलम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में अलग-अलग करीब आठ स्थानों पर छापे भी मारे गए। इस दौरान सीबीआई ने एनएचआइए परिसर में सीजीएम कार्यालय से 60 लाख रुपये कैश भी बरामद किए। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की जांच जारी थी।