- एजेंसियों को पूजा के दौरान काम बंद रखने का भी निर्देश
रांची। पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। पाइप बिछाने के लिए एजेंसियों ने जगह-जगह सड़कों में गड्ढे किये गये हैं। इसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहे हैं। एजेंसियों को दुर्गा पूजा से पहले सड़क के गड्ढों को भरकर यातायात सुचारू करने का आदेश दिया।
नगर विकास विभाग एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे के निर्देश पर जुडको ने पूजा दौरान पाइप लाइन बिछाने काम बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) रमेश कुमार ने रांची सहित राज्य के सभी शहरो में पाइप लाइन बिछाने का काम पूजा के दौरान स्थगित रखने का निर्देश 16 सितंबर को ही जारी कर दिया है।
निर्देश मे कहा गया है कि 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक पाइप लाइन और सिवरेज लाइन बिछाने का काम स्थगित रखा जाये। इससे पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो। साथ ही, 30 सितंबर तक वैसे स्थानो पर जहां पाइप लाइन बिछ गया हो, उस स्थान के गड्ढों को अवश्य भर दिया जाये। इसको सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।