योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज के एनएसएस छात्र संतोष पासवान एडवेंचर शिविर में भाग लेने हिमाचल प्रदेश जाएंगे। उनके चयन की सूचना हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक जॉनी रूफीना तिर्की ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह को पत्र भेजकर दी है।
विवि की एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से 7 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक हिमाचल के धर्मशाला स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउटेंनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में एडवेंचर शिविर आयोजित किया गया है। इसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय से तीन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
लंगटा बाबा कॉलेज से चयनित संतोष पासवान स्नातक सेमेस्टर-4 के छात्र हैं। राष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर शिविर में संतोष का चयन होने से कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुशी है।
कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने छात्र संतोष के चयन होने पर खुशी जताया है। उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में सेवा, अनुशासन और राष्ट्र-प्रेम को जागृत करता है।
प्रभारी प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह, प्रो वरूण कुमार सिंह, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो अजय कुमार, प्रो आरके मंडल, प्रो अजय कुमार, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो नागेन्द्र पासवान, प्रो सतीश कुमार, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो रूपा पराशर व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी भुनेश्वर राम ने प्रसन्नता जताई।