रांची। तुपुदाना स्थित संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन के आइक्यूएसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एनएसएस ओरिएंटेशन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार थे। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रत्येक गतिविधियां समाज से जुड़ी होती है। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में स्वयंसेवकों की भूमिका अहम है। पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरुकता में एनएसएस स्वयंसेवक एक अहम कड़ी होते हैं। सेवा भाव से ही शिक्षा के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर 100 मीटर रेस, सुई धागा रेस, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, चेस, लूडो आदि खेल स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस में प्रतिभागिता की थी।
संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि ने कहा कि महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। प्राचार्या डॉ शुभ्रा ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।