स्‍कूल में नॉन थर्मल कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ये विजेता

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल, कुटमु में नॉन थर्मल कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तृतीय और चतुर्थ वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम विद्यार्थियों में पाक कला से जुड़ी विशिष्टताओं को विकसित करने और पाक सामग्रियों के महत्व को समझाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से बच्चों में सहभागिता आपसी तालमेल और मनोभाव सम्प्रेषण की तकनीक का विकास हुआ।

कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार और विद्यालय की शिक्षिका आशा कुमारी ने बच्चों के द्वारा बनाये गए व्यंजन के बारे में जानकारी ली। व्यंजन में उपलब्ध पौष्टिक तत्वों के बारे में भी जाना गया।

कार्यक्रम में बच्‍चों ने फ्रूट चार्ट, स्प्रिंग रोल, सलाद सैंडविच, वेजिटेबल सैंडविच, कॉर्न चार्ट, चॉकलेट सैंडविच आदि व्यंजन बनाए गए थे।

इस अवसर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता ने कहा कि हमारे शरीर के लिए पौष्टिक आहार का काफी महत्व है। छोटे-छोटे खाद्य पदार्थों का उपयोग कर व्यंजन को स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

प्रतियोगिता में दो-दो प्रतिभागी सोनाली कुमारी, समीर उरांव, अनुष्का कुमारी, साक्षी कुमारी, शिवम उरांव, दीपिका उरांव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।