- 3.80 लाख नकद व 120 ग्राम नशीला पाउडर जब्त
रांची। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने झारखंड की राजधानी रांची से सटे कांके में 9 सितंबर को छापेमारी की। इस दौरान हाशिम मार्केट समीप दूसरी तरफ मोहम्मद मुख्तार के घर पर छापा मारा। इसमें एनसीबी की टीम ने 3.80 लाख नकद और 120 ग्राम नशीला पाउडर के साथ दो लोगों को पकड़ा है। दोनों यहां मोहम्मद मुख्तार के घर पर किराए में रह रहे थे।
छापेमारी में एनसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्त में लेकर तलाशी ली। उनके पास से 3.80 लाख नकद और 120 ग्राम पाउडर जब्त किया। यह पाउडर हीरोईन या ब्राउन शुगर होने की बात कही जा रही है। इसकी कीमत लाखों में है। एनसीबी टीम मिले पाउडर की जांच कर रही है। साथ ही पकड़े गये दोनों लोग से भी पूछताछ कर रही है, जिससे नशा के कारोबार से जुड़े लोगों की संलिप्तता का पता चल सके।
नाराकोटिकस की टीम को सूचना मिली थी कि चतरा का एक अपराधी संजय कुमार डांगी दो किलो हिरोइन को लेकर रांची पंहुच रहा है। उसके बाद टीम ने उसे कचहरी चौक से पकड़ा। पूछताछ में उसने कांके स्थित अपने एक मित्र के पास जाने की बात बताई। उसकी निशानदेही पर कांके ब्लॉक रोड में मुन्ना पासी के कमरे की तलाशी में 3.80 लाख नकद और पाउडर जब्त किया गया।
नारकोटिकस की टीम ने बताया कि गाजीपुर निवासी मुन्ना पासी पिछले सात महीने से कांके में किराए के मकान में रह रहा था। उसने बताया था कि वह गाजीपुर के रेलवे के ठेकेदार जमाले जन्नत खान का मुंशी है। कॉल डिलेल्स में दोनों अपराधी लगातार ठेकेदार के संपर्क में थे। टीम ने बताया कि ठेकेदार ही इसके गिरोह का सरगना हो सकता है।
पूछताछ में मुन्ना पासी से ने बताया कि वह दो दिन पूर्व ही गाजीपुर से कांके आया था। वह गांव से जमीन खरीदने के लिए 3.80 रुपया लेकर रांची पहुंचा था।