ranchi से गुजर रहा मॉनसून ट्रफ, jharkhand के इन जिलों में असर

झारखंड मौसम
Spread the love

  • दो दिन राज्‍य में कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका

रांची। मॉनसून ट्रफ गंगानगर, नारन आगरा, वाराणसी, रांची, दीघा और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर से सटे पूर्व-मध्‍य पर साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव से 20 सितंबर, 2022 के आसपास ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम खाड़ी बंगाल पर लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इसका प्रभाव झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 18 सितंबर को दी। हवा का रूख बदलने से मौसम में बदलाव संभव है।

24 सितंबर तक ये स्थिति

19 सितंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

20 और 21 सितंबर तक राज्‍य के लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

22 और 23 सितंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

24 सितंबर को राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल उम्‍मीद है।

यहां के लिए अलर्ट

19 और 20 सितंबर को राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

यहां भारी बारिश

20 सितंबर को कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

हमारे व्‍हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8