गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के रैईयोडीह स्थित उत्कमित मध्य विद्यालय में बैठक का आयोजन मुखिया प्रतिनिधि लखन दास की अध्यक्षता में शनिवार को की गई। पोबी पंचायत प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार वर्ग 1 से 12 तक में अध्यनरत एससी, एसटी, ओबीसी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र युद्धस्तर पर बनाया जायेगा।
योगेश ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालय को फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा। माता-पिता या अभिभावक विद्यार्थियों का आधारकार्ड, भूमि दस्तावेज, घोषणा पत्र विद्यालय को उपलब्ध कराएंगे। सभी पन्नों पर प्रधानाध्यापक मुहर युक्त हस्ताक्षर करेंगे। विद्यालय का डायस कोड, विद्यार्थी का आईडी फॉर्म में अनिवार्य है। वंशावली मुखिया प्रमाणित करेंगे। पूरा भरा हुआ फॉर्म प्रज्ञा केंद्र में जमा होगा। वीएलई झारसेवा में अपलोड करेंगे। विद्यार्थी, अभिभावकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।
उक्त अवसर शिक्षक मो असलम, जहाना खातून, विधिक सहायता केंद्र जमुआ प्रखंड पीएलवी सुबोध कुमार साव, अभिभावक मो शब्बीर अंसारी, मो कयूम अंसारी, मो महफूज, मो कादिर, मो शमशेर, उल्फत अंसारी, शमशेर मलिक, मो एजाज, मो वसीम अकरम अंसारी, मुबारक अंसारी, सनफराज अंसारी, मो शोएब, कुलसुम खातून, मुनिया बीबी, रजिया खातून सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे।