सितंबर में भी एलपीजी की कीमतों में कटौती, जानें नई दर और किसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहे आम उपभोक्ताओं को राहत न देकर सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने सितंबर 2022 के पहले दिन एलपीजी की कीमतों में करीब 100 रुपये तक की कटौती की है।

यह कटौती घरेलू इस्तेमाल वाली रसोई गैस के सिलेंडरों पर नहीं की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने होटलों, ढाबों और रेस्टूरेंटों में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमत में कटौती करने का एलान किया है। घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी के डोमेस्टिक सिलेंडर अब भी पुरानी दरों पर ही मिल रहे हैं।

तेल विपणन कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलेंडरों के दामों की समीक्षा किए जाने के बाद 1 सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये की कटौती की गई है।

व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में की गई कटौती का लाभ पूरे देश के होटल, ढाबा और रेस्टूरेंट चलाने वाले कारोबारियों को मिलेगा।

व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम में बदलाव के बाद दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी। वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपये रह गई है, जबकि पहले यह 2095 रुपये थी। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि तेल विपणन कंपनियों ने व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम में कटौती करने का भले ही एलान कर दिया है, लेकिन उन्होंने आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की राहत नहीं दी है।

घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी अभी भी सिलेंडर उसी कीमत पर मिलेगा। इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी।

बता दें कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां प्रत्येक महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए दाम का एलान करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी। उस वक्त व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कटौती की गई थी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कटौती के बाद कीमत 1976.50 रुपये रह गई थी।