झारखंड: चतरा में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़, CRPF जवान को लगी गोली, फिर…

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर झारखंड के चतरा जिले से आयी है, जहां पुलिस और माओवादियों (एमसीसी) के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान चितरंजन को गोली लगी है।

गंभीर अवस्था में इन्हें स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया। मुठभेड़ की सूचना पाकर चतरा एसपी प्रतापपुर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार चतरा में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन और पुलिस की प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी से मुठभेड़ हो गयी।

रिजनल कमेटी सदस्य अरविंद भुईयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में पुलिस- नक्सलियों के बीच में सीआरपीएफ जवान चितरंजन को गोली लग गयी। नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर पुलिस सर्च अभियान पर निकली थी।

सीआरपीएफ 190 बटालियन व प्रतापपुर थाना की संयुक्त टीम सर्च अभियान चला रही थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार भी इसमें शामिल हैं।