कोडरमा। दुखद खबर झारखंड के कोडरमा जिले से आयी है, जहां तिलैया थाना क्षेत्र के वृंदाहा वाटर फॉल में सोमवार को तीन बच्चे डूब गए।
इनमें से दो का शव देर शाम को निकाल लिया गया, जबकि डूबे हुए एक अन्य बालक का पता नहीं चल सका है। मंगलवार सुबह उसकी खोजबीन की जाएगी। बच्चों का शव बाहर निकलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फॉल से निकाले गए शवों की पहचान निखिल कुमार (14 वर्ष) पिता उमेश सिंह निवासी पूर्णिमा टॉकीज के पास झुमरीतिलैया और रोहित राणा (14 वर्ष) पिता रामचंद्र राणा निवासी करमा चौपारण जिला हजारीबाग के रूप में हुई है।
वहीं लापता बालक की पहचान अंश कुमार (14 वर्ष) पिता प्रिंस भाटिया निवासी थाना के पीछे झुमरीतिलैया के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त सुबह करीब पांच बजे घूमने निकले थे। यहां से तीनों बाइक से वृंदाहा वाटर फॉल पहुंचे। यहां संभवत: नहाने के क्रम में सेल्फी लेने के दौरान ये डूब गए। सुबह निकले बच्चे जब घर वापस नहीं आए, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो इसके बाद इनके यहां डूबने की बात सामने आयी।
बताया जाता है कि परिजनों ने जब तिलैया पुलिस को बच्चों के गायब रहने की शिकायत की, तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुबह 11 बजे पता चला कि ये तीनों वृंदाहा वाटर फॉल की तरफ गए हैं। हालांकि, इनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। लोकेशन के आधार पर पुलिस जब फॉल के पास पहुंची, तो वहां तीनों बच्चों का कपड़ा, जूता-चप्पल और बाइक मिला। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को गोतखोर की मदद से अंश की खोजबीन की जाएगी।