Jharkhand Weather

jharkhand की ओर बढ़ा है बादलों का समूह, जानें क्‍या होगा असर

झारखंड मौसम
Spread the love

  • दो दिन कई जगह भारी बारिश और वज्रपात संभव

रांची। ओडिशा के ऊपर मौजूद डिप्रेशन वह सुबह में दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्वी मध्‍य प्रदेश में पहुंच गया है। सिस्‍टम डिप्रेशन से एक स्‍टेज नीचे आ गया है। इसके प्रभाव से झारखंड में रविवार से ही अच्‍छी बारिश देखने को मिल रही है।

बादलों का समूह झारखंड (jharkhand) की ओर भी बढ़ा है। इसके कारण पूरे राज्‍य में बारिश देखने को मिल रही है। अगले दो दिन भी राज्‍य में अच्‍छी बारिश देखने को मिलेगी। कई जिलों में दो दिन भारी बारिश होगी। कहीं-कहीं वज्रपात भी होने की आशंका है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 12 सितंबर को दी। हवा का रूख बदलने से मौसम में बदलाव संभव है।

18 सितंबर तक ये स्थिति

13 सितंबर को राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

15 से 18 सितंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल उम्‍मीद है।

यहां के लिए अलर्ट

13 सितंबर को राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

यहां भारी बारिश

13 सितंबर को पलामू, गढ़वा, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

14 सितंबर को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

हमारे व्‍हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8