रांची। कोयला कामगारों के दुर्गा पूजा बोनस का फैसला 28 सितंबर को होगा। इस पर चर्चा को लेकर रांची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय में 11 बजे बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) सह जेबीसीसीआई-11 के समन्वयक अजय कुमार चौधरी ने दी है।
इस बैठक में कोल इंडिया के विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि और प्रबंधन के लोग शामिल होंगे। चर्चा के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। जानकारी हो कि पिछली बार बोनस 72 हजार 500 रुपये मिला था।
बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक), बीसीसीएल के सीएमडी, ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल और डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक, सीएमपीडीआई के निदेशक (टी/सीआरडी), एससीसीएल के निदेशक (पीए एंड डब्ल्यू), कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (वित्त) शामिल होंगे।
इसी तरह यूनियन में बीएमएस की ओर से सुधीर घुरदे और जयनाथ चौबे, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय और शिवकांत पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंदन शामिल होंगे।