डीआरडीए में अनुबंध पर कार्यरत कर्मी सीएम से मिले, नियमित करने का आग्रह

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने 5 सितंबर को मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

संघ के सदस्‍यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 300 पदाधिकारी और कर्मचारी पिछले दस वर्षों से ज्यादा समय से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) में अनुबंध पर लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की सेवा के नियमितीकरण अथवा अन्य विभागों / कार्यालयों में समायोजन किया जाए।

संघ ने पिछले 10 माह से मानदेय का भुगतान लंबित रहने समेत अन्य समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जायज और यथोचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दुमका विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे।