COAL INDIA : जीएम को पीछे छोड़कर सीएम बने एसईसीएल के डीपी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्य बने। वह ईसीएल में चीफ मैनेजर (सीएम) के रूप में कार्यरत हैं। उन्‍होंने कई कंपनियों के जेनरल मैनेजर (जीएम) को पीछे छोड़ दिया।

लोक उद्यम चयन बोर्ड ने एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के पद के लिए 20 सितंबर को इंटरव्‍यू किया था। इसमें कोयला और गैर कोयला कंपनियों के 8 अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया।

इंटरव्‍यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए देबाशीष आचार्य के नाम की अनुंशसा कर दी। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।

इंटरव्‍यू में एनसीएल के जीएम सी जुस्‍टर, एमसीएल के जीएम रामलाल खटिक, एसईसीएल के डीजीएम दिलीप कुमार बेहरा, बीसीसीएल के सीएम विद्युत साहा, ईसीएल के सीएम विश्‍वेश्‍वर प्रसाद और देबाशीष आचार्य, इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस के सीवीओ राजेंद्र कुमार अग्रवाल शामिल थे।