उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाम नहीं, बल्कि अपने काम से जाने जाते हैं। इस बार लोगों का स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता सूची में है।
इसी कड़ी में सीएम योगी बुधवार 14 सितंबर को गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। यहां गोरखपुर जिले को हेल्थ एटीएम (आटोमेटेड टेलर मशीन) की सौगात देंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरगांवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करते हुए इस नई तकनीक के फायदे भी बताएंगे। प्रथम चरण में 10 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।
आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अस्पतालों को तकनीकी से समृद्ध बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया है।
इसी के तहत प्रदेश में हेल्थ एटीएम भी लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
जिला अस्पताल, महिला अस्पताल एवं 21 सीएचसी-पीएचसी पर इसे स्थापित किया जाएगा। हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इसे संचालित करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।
हेल्थ एटीएम के जरिए एक सैंपल से 59 तरह की जांच हो सकेगी। इससे शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी।
भविष्य में इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसी जांचें भी हो सकेंगी। सीएचसी चरगांवा के बाद सरदारनगर, जंगल कौड़िया, उरुवा और कौड़ीराम के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।