गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, यहीं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की ड्रग्स की ओवरडोज से हो गयी थी मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

गोवा। बड़ी खबर गोवा से आयी है। ‘रेस्टोरेंट कर्लीज’ को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी रेस्तरां में बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था। ड्रग्स की ओवर डोज से उनकी मौत हो गयी थी।

जानकारी हो कि GCZMA ने 21 जुलाई 2016 को ही कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि कर्लीज रेस्तरां नो डेवलपमेंट जोन में अवैध रूप से बनाया गया है।

इस आदेश के खिलाफ कर्लीज रेस्तरां के मालिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील की थी, जिसे एनजीटी ने 6 सितंबर 2022 को खारिज कर दिया और इस रेस्तरां को गिराने का रास्ता साफ हो गया। आज सुबह से ही कार्रवाई करते हुए इस क्लब को ढहाया जाने लगा।

जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच के दौरान पता चला कि 22 अगस्त को वह पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ कर्लीज रेस्तरां पहुंची थीं। दर्ज आरोप के अनुसार सुधीर सांगवान और सुखविन्दर ने सोनाली को MDMA ड्रग्स का ओवरडोज दिया। सोनाली की तबीयत खराब होने पर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनाली ने दम तोड़ दिया।