मुंबई। फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ की कोजी फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती ही हैं।
अब हाल ही में इरा ने अपने ब्वाॅयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर नुपूर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। इस सगाई का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इरा ने इस खास मौके का वीडियो खुद शेयर किया है। वीडियो में नुपूर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इरा ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट कर दी है। इरा और नुपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां बता दें कि इरा 2020 से नुपूर को डेट कर रही हैं। नुपूर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नुपूर ने इरा को एक शो में प्रपोज किया है। वीडियो में वे इरा की तरफ चलकर आते हैं और फिर वे इरा को रिंग पहनाते हैं।
नुपूर घुटनों पर बैठकर इरा को प्रपोज करते हैं। जिसके बाद दोनों यस कहते हैं। इरा ने इस खास पल को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘पोपाए- उसने हां कहा इरा हीही मैंने हां कहा।’
दरअसल, बिना बॉलीवुड में आए ही इरा खान सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। स्टार किड सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इरा खान के इस स्पेशल वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स के भी रिएक्शन आए हैं। इरा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने लिखा है कि ‘ये मेरी देखी हुई सबसे प्यारी चीज है उफ्फ, नुपूर शिखरे बहुत फिल्मी उफ्फ।’ वहीं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी लिखा कि ‘ओएमजी मुबारक हो।’