खड़ी बस में ब्लास्ट से फिर दहला जम्मू कश्मीर, 8 घंटे के भीतर दूसरा धमाका, देखें लाइव वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू। बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है। उधमपुर में खड़ी बस में धमाका हो गया। यह रहस्‍यमयी धमाका सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ।

उधमपुर में 8 घंटे में यह दूसरा विस्फोट हुआ। इससे पहले रात 10.45 बजे दोमाइल चौक के पास एक बस में धमाका हुआ था। इस हादसे में दो लोग जख्मी हुए थे।

ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि उधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह 6 बजे ये धमाका हुआ। इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई।

ये विस्फोट किस वजह से हुआ, अभी इसका पता नहीं चला है। जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है। इससे पहले बुधवार रात 10:30 बजे पे डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी बस में धमाका हो गया था। यह वैसा ही धमाका था, जैसा गुरुवार सुबह बस में हुआ।

दोनों दुर्घटनास्थलों के बीच में चार किमी की दूरी है। डोमेल चौक पर हुए हादसे में 2 लोग जख्मी हो गए थे। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी।