रांची। साइबर अपराधी आए दिन लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले झारखंड के कई डीसी का अकाउंट हैक करने की खबर आई थी।
इस कड़ी में हैकर ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद दी है।
पूर्व सीएम ने सभी से आग्रह किया है कि अकाउंट से मांगी जा रही किसी प्रकार की सूचना शेयर ना करें। दोनों अकाउंट को जल्द ही रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है।