BAU : बीवोक इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिकस रिजल्‍ट निकला, बर्षा मंडल टॉपर

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • सभी 13 छात्र-छात्राएं सफल घोषित

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में संचालित बैचलर ऑफ वोकेशनल (बीवोक) इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिकस प्रोग्राम का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। यह कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। इस तीन वर्षीय समेस्टर प्रणाली आधारित प्रोग्राम के दूसरे बैच में अध्ययनरत सभी 13 छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया है।

कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा के मुताबिक सत्र 2019-20 में 4 छात्र एवं 9 छात्राएं सफल हुए हैं। सर्वाधिक 8.338/10.000 ओजीपीए अंक लाकर वर्षा मंडल टॉपर रही।

अविनाश कुमार सिंह 8.255/10.000 ओजीपीए अंक के साथ दूसरे और एरीना यासीन 7.740/10.000 ओजीपीए अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर र‍हें। 13 छात्रों में 11 छात्रों ने 7.000 से अधिक ओजीपीए हासिल की है। इनमें 4 छात्र तथा 7 छात्राएं हैं।

ऊपर वर्षा मंडल, नीचे बाएं अविनाश सिंह और दाएं ए‍रीना यासीन

पाठ्यक्रम समन्यवयक डॉ रेखा सिन्हा ने बताया कि कृषि संकाय के सामुदायिक विज्ञान विभाग में इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है। यूजीसी से मान्यता प्राप्त यह वोकेशनल प्रोग्राम, डिग्री प्रोग्राम के समतुल्य है, जिसे 2018-19 से प्रारंभ किया गया है।

पहले बैच में 14 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये थे। कोविड-19 उपरांत इस प्रोग्राम की मांग काफी बढ़ी है। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बीवोक प्रोग्राम में सभी सफल छात्रों को शुभकामना एवं बधाई दी।