जमशेदपुर। हर साल की भांति दुर्गा पूजा से पहले इस साल भी टाटा स्टील के बाद टाटा ग्रोथ शॉप में भी शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया।
प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौता के अनुसार कंपनी के 267 कर्मियों के लिए 3.49 करोड़ रुपये जारी किये जायेंगे।
न्यूनतम बोनस 72,624 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट मिलेगा, जबकि अधिकतम बोनस राशि 3,35,692 रुपये और 20,000 रुपये गुडविल अमाउंट होगी।
बता दें कि टाटा स्टील प्रबंधन और टिस्को मजदूर यूनियन के बीच वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुनाफा के आधार पर 20 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों को दिया गया है। मौके पर वर्ष 2023-24 तक के वार्षिक बोनस के भुगतान के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया।
बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से वीपी अवनीश गुप्ता, वीपी अत्रेयी सान्याल, जीएम टीजीएस शरद कुमार शर्मा, चीफ ग्रुप एचआर आइआर जुबिन पालिया अन्य और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वीपी, दिनेश चंद्र उपाध्यय, महामंत्री शिव लखन सिंह व अन्य मौजूद रहे और समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया।