सीएम योगी के गोरखपुर में ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत 308 अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

गोरखपुर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गोरखपुर में डीआईजी रेंज जे रविंद्र गौड़ ने अपराध पर लगाम कसने के लिए ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान शुरू कर दिया है।

इस क्रम में गोरखपुर रेंज (गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज) में हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध गुंडे और बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। इस कार्रवाई में 308 शातिर गुंडों को जेल भेजा गया है।

डीआईजी रेंज गोरखपुर द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान के तहत गोरखपुर मंडल के चारों जिलों से गुंडे और बदमाश अरेस्ट किए गए हैं। गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जिले की बात की जाए, तो यहां से 45 बदमाश पकड़े गए हैं, जिसमें हत्या में शामिल 3, हत्या के प्रयास में शामिल 16, दुष्कर्म केस के 3, दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट के 5, छेड़खानी समेत पॉक्सो एक्ट के 2, गैंगेस्टर एक्ट के 10 और धारा 306 के तहत तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।

गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले की पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत 78 बदमाशों को अरेस्ट किया है। जिसमें हत्या के मामले में 24 और लूट में 1 बदमाश गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा 307 में 8, 376 में 7, 376 के साथ पॉक्सो एक्ट में 2, इसके साथ ही 354 में 14, और 354 समेत पास्को एक्ट में 6 और गैंगेस्टर एक्ट में 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

गोरखपुर मंडल के महाराजगंज जिले की बात की जाए, तो यहां पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत 34 बदमाशों को अरेस्ट किया है, जिनमें हत्या के मामले में 5, डकैती के मामले में 2, 376 के मामले में 9, 376 समेत पास्को एक्ट में 1, 354 धारा के मामले में 6, 354 धारा समेत पास्को एक्ट में 2,गैंगस्टर में 4, 304 धारा में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।