टीएसएएफ टीम ट्विन पीक पर चढ़ने के लिए तैयार, ये हैं सदस्‍य

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने ट्विन पीक (जुड़वा चोटी) अभियान शुरू किया है। इसमें लेह लद्दाख क्षेत्र के एक ही अभियान (जो जोंगो और कांग यात्से 2) में 6000 मीटर से ऊपर की दो चोटियां शामिल हैं।

इस अभियान को शुरू करने से पहले प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों सहित 31 सदस्यीय टीम उचित अभ्यास और तैयारियों के लिए 2 अगस्त को लेह पहुंची। इस अभियान का नेतृत्व टीएसएएफ की सीनियर इंस्ट्रक्टर अस्मिता दोर्जी कर रही हैं, जो इस साल माउंट एवरेस्ट पर सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के बिना 8749 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

इस टीम में टेक्निकल गाइड के रूप में मेघलाल महतो और स्कालजैंग रिगजि‍न हैं। रिगजि‍न लेह के एक पर्वतारोही हैं, जिन्होंने सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन के बिना 8000 मीटर की दो चोटियों पर पहले चढ़ाई की थी। मेघलाल झारखंड के पहले आदिवासी व्यक्ति हैं, जिन्होंने 2012 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वर्तमान में ग्रामीण युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा दे रहे हैं।

रणदेब सिंह (टीएसएएफ कुक), गोविंद सिंह (टीएसएएफ इंस्ट्रक्टर) और पायो मुर्मू (माउंट एवरेस्ट’ 2017 अभियान में 8000 मीटर तक चढ़ने वाली) कोर सपोर्ट का हिस्सा हैं। यह अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में शुरू किया गया है, जिसमें प्रतिभागी स्वतंत्रता दिवस के आसपास इन भव्य चोटियों के शीर्ष पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए तैयार हैं।   

जो जोंगो एवं कांग यात्से क्रमश: 6240 मीटर एवं 6270 मीटर ऊंचे हैं। इन्हें सामूहिक रूप से उनकी ऊंचाई में समानता के कारण जुड़वां चोटियों के रूप में जाना जाता है। लेह-लद्दाख क्षेत्र की अविश्वसनीय रूप से सुंदर मार्खा घाटी में स्थित, इन प्रमुख पर्वतमालाओं पर आमतौर पर अगस्त और सितंबर में चढ़ाई शुरू की जाती है। सबसे अधिक ऊंचाई वाले ट्रेकर्स और हाइकर्स की सूची के एक हिस्से के रूप में, टीम के प्रत्येक सदस्य ने इस चढ़ाई के लिए उपयुक्त फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

टीम के सदस्य

अस्मिता दोर्जीटीम लीडर
स्काल्ज़ांग रैगज़िनटेक्निकल गाइड
मेघलाल महतोगाइड (एवरेस्टर)
रणदेव सिंहटीएसएएफ कुक
गोविंद सिंहटीएसएएफ प्रशिक्षक
पायो मुर्मूसहायक कर्मी
त्वेश उपाध्यायप्रशिक्षण प्रशिक्षक
दीपक कुमार साहूप्रशिक्षण प्रशिक्षक
निवेदिता करप्रशिक्षण प्रशिक्षक
हीना कुमारीप्रशिक्षण में प्रशिक्षक
दीपेंद्र व्यासटीम के सदस्य
चिराग पुष्प राणाटीम के सदस्य
आशना सुयालटीम के सदस्य
विपिन कुमार सूर्यवंशीटीम के सदस्य
उत्तम सिंहटीम के सदस्य
निर्मल पांडेयटीम के सदस्य
उषा हेगड़ेटीम सदस्य (आयरनमैन एथलीट)
राजेश बोरानाटीम के सदस्य
अनमोल सक्सेनाटीम के सदस्य
अमरेश महापात्राटीम के सदस्य
प्रभंजन कुमारीटीम के सदस्य
संदीप कुमार तंवरटीम के सदस्य
यूसुफ अली खानटीम के सदस्य
अनंत राणाटीम के सदस्य
सौम्या रंजन पांडाटीम के सदस्य
नीता टुडूटीम के सदस्य
मेनका कुमारीटीम के सदस्य
दीपाली पानटीम के सदस्य
तरुण महंतोटीम के सदस्य
अरविंद सिंहसहायक कर्मी
राम कृष्णसहायक कर्मी