समाहरणालय परिसर सहित जिले के संस्‍थानों में लहराया तिरंगा

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर, अन्य कार्यालय परिसर और संस्‍थानों में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी सहित अन्‍य अति‍थियों ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी जिले में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा उपायुक्त आवास परिसर और समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार द्वारा वीर बुधु भगत भवन परिसर में ध्वजारोहण किया गया।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार अन्य कार्यालय प्रधानों द्वारा भी अपने-अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया।

वीणा सीमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के समक्ष प्रोपराइटर सह समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया।

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने बक्शीडिपा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में भाजपा सहित विभिन्‍न मोर्चों के कार्यकर्ता, पदधारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मैट्रिक में 98% लाकर जिला टॉपर बनने वाले सुमित राय को सम्‍मानित किया गया।