मुंबई। जी हां, इसे ही कहते हैं एक्टर के प्रति फैंस की दीवानगी। तस्वीरे और वीडियो देखकर आपको यकीन हो जाएगा। दरअसल, रविवार की शाम विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए नई मुंबई में स्थित सीजन मॉल में पहुंचे थे।
जैसे ही कलाकार स्टेज पर पहुंचे, भीड़ जोर-जोर से विजय के नाम से चिल्लाने लगी। हर कोई एक्टर से मिलना चाहता था। उनसे हाथ मिलाने, उनके करीब पहुंचने के लिए तरस रहा था। कुछ महिला प्रशंसक उन्हें देखकर खुशी के मारे अपने आंसूओं को रोक नहीं पाई। कुछ लोग विजय की तस्वीरे वाले पोस्टर लेकर उन्हें लगातार आई लव यू विजय करके चिल्ला रहीं थी।
लड़कियों की दिल की धड़कन बने युवा पैन इंडिया सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की झलक देख उनका उत्साह चरम पर था। धीरे धीरे भीड़ काफी बढ़ गई और बेकाबू होने लगी थी। अपने सुपरस्टार को मिलने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गए थे, जिससे भगदड़ मच गई थी।
जब एक्टर्स को इसका अहसास हुआ, तब उन्होंने फैंस की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम को बीच में ही रद्द करने का फैसला किया। फिर सारे प्रशंसकों का वहां आने के लिए और उनपर बेशुमार प्यार बरसाने के लिए आभार व्यक्त कर लौट गए।
फिल्म ‘लाइगर साला क्रॉसब्रिड’ पूरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित है। यह पैन इंडिया फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।