बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया, इस आतंकी संगठन के लिए काम करने का आरोप

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। बड़ी खबर बंगाल से आयी है, जहां पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। दोनों पर आतंकी संगठन अल-कायदा के लिए काम करने का आरोप है।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर शाम करीब 8 बजे दोनों को हिरासत में लिया गया है। एसटीएफ ने दोनों को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात शहर के सासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी इलाके से हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप में एक्टिव संगठन AQIS के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं। STF से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम अब्दुल रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह और काजी अहसान उल्लाह उर्फ हसन है।
हबीबुल्लाह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर और हसन हुगली जिले के आरामबाग का रहने वाला है।