रांची। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दारोगा जी सपेरा बनकर बीन बजा रहे हैं और कांस्टेबल खतरनाक अंदाज़ में नागिन डांस करता दिख रहा है।
फिलहाल, इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब और कहां का है, लेकिन लोग इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर @JaikyYadav16 ने मंगलवार को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- जब दारोगा जी बने सपेरा, नागिन कांस्टेबल को अपनी बीन पर नचाया।
अब तक इस वीडियो को 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सैकड़ों यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
18 सेकंड के वीडियो इस में दारोगा जी और कांस्टेबल का धांसू डांस देखा जा सकता है। उनके आस-पास बैंड वाले हैं, जो नागिन धुन बजा रहे हैं और दारोगा जी एक वाद्य यंत्र लेकर उसको बीन की तरह लेकर सपेरा बने हैं, वहीं कांस्टेबल भी नागिन की तरह उनके इशारों पर जमीन पर बैठकर कमर लचकाते हुए नाच रहा है। वह हाथों से फन बनाकर दारोगा जी को इशारा कर रहा है। वहां, मौजूद बाकी पुलिसकर्मी मज़े से उनका डांस देख रहे हैं।
वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या डांस है, मुझे भी करना है शादी में ऐसा डांस। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कि यह मल्टी टैलेंटेड हैं। कुछ लोग पुलिसवालों के अनुशासन को लेकर बात करने लगे, तो एक यूजर ने लिखा कि इन्हें भी खुश रहने का अधिकार है, इनके अंदर भी एक इंसान है।