शादी समारोह में शामिल होने कार से जा रहा था परिवार, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। बड़ी और दुखद खबर महाराष्‍ट्र के बीड जिले से आयी है, जहां आयशर ट्रक और स्विफ्ट कार के बीच भयंकर टक्‍कर हो गई। इस हादसे में छोटे बच्चे समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

हादसा बीड के पाटोदा-मांजरसुभा रोड पर हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक और कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ गिर गए। दोनों को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी।बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है।

वहीं, शुक्रवार देर रात को चंद्रपुर में भी एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। यहां सड़क के बीच में बैठी गाय को बचाने के प्रयास में एक वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में दंपती समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

घटना को लेकर पुलिस ने  बताया कि दुर्घटना चंद्रपुर-गढ़चिरौली राजमार्ग पर साओली थानाक्षेत्र के किसान नगर में हुई। गढ़चिरौली जिले के पंकज बागड़े (26) अपने दोस्त अनूप तादुलवार (35) के साथ डीजे का कुछ सामान खरीदने के लिए वाहन से चंद्रपुर गए थे।

उनके साथ तादुलवार की पत्नी, एक रिश्तेदार और एक दोस्त भी कार में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘सामान खरीदने के बाद घर लौटते समय चालक ने सड़क के बीच में बैठी एक गाय को बचाने की कोशिश में वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’