पटना। राज्यों में विकास का मुद्दा लगभग गायब ही हो गया है। हर किसी का एकमात्र लक्ष्य रह गया है 2024 में केंद्र में आने से बीजेपी को रोकना। तभी तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकजुटता की बात शुरू हो चुकी है। नीतीश कुमार को नेशनल पॉलिटिक्स में विपक्ष का चेहरा बनाने की कैंपेन भी शुरू हो चुकी है।
उधर, मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए देशभ्रमण कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 31 अगस्त को बिहार जाने का एलान किया है। वह लंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से वार्ता करेंगे। केसीआर, विपक्षी दलों की मोदी सरकार के खिलाफ एक संयुक्त रैली करने की योजना में हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने एलान किया है कि वह लद्दाख में चीन के साथ भारतीय सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान मारे गए वीर सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद भी करेंगे। गलवान घाटी में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए थे।
केसीआर ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में केंद्र की एनडीए सरकार को जमकर कोसा। केसीआर ने कहा कि वह संकल्प ले रहे हैं कि 2024 में देश को भाजपा मुक्त भारत बनाएंगे।
पीएम मोदी को गोलमाल पीएम कहकर तंज कसते हुए के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार स्पष्ट झूठ बोलती है। गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। बजट देने में आनाकानी हो रही है और विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि इस सरकार से छुटकारा मिले।
2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें बीजेपी मुक्त भारत के नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए। केंद्र सरकार को बदले बगैर हम इस देश को बचा नहीं सकते हैं। अगर बीजेपी सत्ता में रही, तो इस देश के बचने की कोई गुंजाइश नहीं, देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
केसीआर लगातार बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं। बीते दिनों नीति आयोग की मीटिंग का भी केसीआर ने बहिष्कार करते हुए पीएम मोदी पर भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था। सीएम चंद्रशेखर राव अगले लोकसभा चुनावों में गैर- बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए प्रयासरत हैं। वह गैर बीजेपी सरकारों वाले राज्यों का कई बार दौरा भी कर चुके हैं।