पटना में तेजस्वी यादव का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रोड शो, देखें वीडियो

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो का भारी भीड़ हिस्सा बनी। राबड़ी देवी के आवास से प्रतिरोध मार्च के लिए बेरोजगारी रथ पर सवार होकर सारथी बन तेजप्रताप यादव सगुना मोड़ की तरफ रवाना हुए हैं।

इस यात्रा के लिए राबड़ी देवी ने हरी झंड़ी दिखाई है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सगुना मोड़ से गांधी मैदान तक प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि 7 अगस्त को वे बेरोज़गारी हटाओ यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा था, गरीबों की आमदनी अगर 10 से 15 हज़ार है और अगर घर में चार लोग भी हो, तो उनके पास एक पैसा नहीं बचता। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। बच्चों की पढ़ाई, घर का किराया, बिजली बिल सब कुछ महंगा हो गया है, तेजस्वी यादव इसका विरोध करेंगे।

इस दौरान दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव, श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र, समेत माले के नेता भी बस पर सवार दिखे। इस दौरान सड़क पर समर्थकों की भीड़ का तेजस्वी अभिवादन करते नजर आए। समर्थकों को लगातार आगे बढ़ते रहने का इशारा भी वो इस दौरान करते रहे। पटना में प्रतिरोध मार्च सगुना मोड़ से निकलकर बेली रोड, जेपी गोलंबर होते हुए पटना समाहरणालय तक जाएगा।