बिहार विधानसभा का विशेष सत्र अब 26 तक, जानें इस निर्णय के पीछे की वजह

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए भले ही विशेष सत्र बुलाई गई हो, लेकिन स्पीकर की कुर्सी से इस्तीफा देते विजय कुमार सिन्हा ने ऐसा दांव खेला कि नीतीश सरकार को आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक बुलानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि अब से थोड़ी देर पहले हुई नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाते हुए 26 अगस्त तक कर दी गयी है। कैबिनेट ने एक एजेंडे पर मुहर लगा दी है।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में स्पीकर के चुनाव को लेकर और विश्वास मत हासिल करने के लिए सत्र की अवधि 2 दिन बढ़ाई जा सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो परसो यानी 24 अगस्त को भी विधानसभा की बैठक आयोजित होगी, हालांकि पहले यह विशेष सत्र एक दिन के लिए बुलाया गया था। 24 अगस्त को आज बैठक में सारे एजेंडे पर चर्चा होनी थी, लेकिन स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफे का एलान करते हुए सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया।

स्पीकर की कुर्सी से विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद अब डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को कमान सौंप दी गई है। महेश्वर हजारी को सदन चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।