गैस सिलेंडर की कीमत घटी, जानें झारखंड के दाम

झारखंड
Spread the love

रांची। पेट्रोलियम कंपनि‍यों ने गैस सिलेंडर के दाम में करीब 36 रुपये की कमी कर दी है। फिलहाल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटाई गई है। नई कीमत 1 अगस्त से प्रभावी हो गई है।

जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 6 जुलाई को 2186 रुपये थी। इसमें 36.50 रुपये की कमी की गई है। इसके बाद झारखंड की राजधानी रांची में सिलेंडर की कीमत 2149.50 पैसे हो गई है।

14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है। इसकी कीमत यथावत है। ग्राहकों को अगस्त में भी घरेलू सिलेंडर के लिए 1110.50 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 409 रुपये ही है।