अरविंद अग्रवाल
पलामू। छतरपुर-नौडीहा बाजार मार्ग के सरहसवा मुख्य पथ के समीप पूजा पेट्रोल पंप खुला। इसका उद्घाटन पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार और छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने बुधवार को किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि यहां पेट्रोल पंप खुलने से आने-जाने वाले लोगों को डीजल पेट्रोल लेने में काफी सुविधा होगी। विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि सहरसवा गांव में पेट्रोल पंप शुरू होने से इस क्षेत्र के वाहन चालकों तथा अन्य लोगों को राहत मिलेगी।
पेट्रोल पंप के संचालक बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी। यहा प्रदूषण जांच केंद्र की भी सुविधा मिलेगी। मौके पर नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा उर्फ बुलबाबा, समाजसेवी राजेंद्र सिंह, रविशंकर कुमार सिंह बबुआ, नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, खुर्शीद खां, संतोष गुप्ता, वार्ड पार्षद पन्नू यादव, सुरेश प्रसाद शौड़ीक, डॉ बैजनाथ प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, शम्भू साव, वीणा साव, नवल प्रसाद, रौशन कुमार सहित प्रखंड के गण्यमान्य समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।