OMG : आयकर को छापेमारी में व्‍यापारी के यहां मिले इतने रुपये, गिनती में लग गये 13 घंटे

मुंबई देश
Spread the love

महाराष्ट्र। पूरे देश में आयकर विभाग और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस क्रम में नेता से लेकर अधिकारी तक के पास से करोड़ों रुपये रुपये बरामद हुए हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने महाराष्‍ट्र के एक व्‍यापारी के ठिकानों पर छापेमारी की। उनके पास से इतने रुपये मिले कि‍ उसे गिनने में 13 घंटे लग गये।

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1 से 8 अगस्त तक छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई। इसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं।

जब्त नकदी की गिनती में 13 घंटे लग गए। अभी और भी जगह छापेमारी चल रही है। इससे कुछ और भी अहम जानकारी मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

उधर, ओडिशा में 9 अगस्त की रात को गंजम जि‍ले के लांजीपल्ली में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के पास से एक आबकारी टीम ने 1.22 करोड़ रुपये से अधिक नकद और लगभग 20 सोने के बिस्कुट बरामद किए। ये गांजे की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए एक अभियान के दौरान बरामद हुआ।