बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार में एनडीए से नाता तोड़ महागठबंधन का हिस्सा बने नीतीश कुमार को राज्यपाल फागू चौहान ने सीएम पद की शपथ दिलाई।

बिल्कुल सादे समारोह में नीतीश ने 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली। नीतीश के बाद डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव ने पद औऱ गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में राबड़ी देवी राजद के कई बड़े नेता और जदयू के नेता सहित कई लोग शामिल हुए। आज सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ने ही शपथ ली। मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

नीतीश सात दलों के गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इस गठबंधन को एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है। महागठबंधन में जेडीयू, राजद, कांग्रेस, हम और वाम दल शामिल हैं।