झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः स्पीकर ने बीजेपी के चारों विधायकों का निलंबन किया वापस

झारखंड
Spread the love

रांची। भारी हो हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वे गौ हत्या बंद करो और गौ तस्करों को संरक्षण देना बंद करो का बैनर हाथों में लिए हुए थे। इसके बाद स्पीकर कार्यालय का उन्होंने घेराव किया।

इस दौरान वे स्पीकर को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देने की कोशिश कर रहे थे। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया। इनमें बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह शामिल हैं।

यहां बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया था। इसके बाद बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए थे।

उस दौरान सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। आखिरकार स्पीकर ने इन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया था। आज गुरुवार को इन चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया।

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा. सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वे गौ हत्या बंद करो और गौ तस्करों को संरक्षण देना बंद करो का बैनर हाथों में लिए हुए थे।

इसके बाद स्पीकर कार्यालय का उन्होंने घेराव किया। इस दौरान वे स्पीकर को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देने की कोशिश कर रहे थे। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया।