स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक शुरू, प्रोन्‍नति सहित इन मुद्दों को उठाई ईसीआरकेयू

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केन्द्रीय पदधारियों के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर के साथ दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक गुरुवार से मुख्यालय हाजीपुर में शुरू हुई। जोन स्तर की इस सर्वोच्च फोरम में रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित इस बैठक में कर्मचारी पक्ष की अध्यक्षता डीके पाण्डेय और संचालन महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने किया। प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता महाप्रबंधक अनुपम शर्मा और संचालन प्रमुख कार्मिक अधिकारी एससी श्रीवास्तव ने किया।

यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन द्वारा रखे गए सुझावों पर विचार करने की बात कही।

बैठक में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित सभी मंडलों के केन्द्रीय पदधारी उपस्थित थे।

ईसीआरकेयू ने ये प्रमुख मुद्दे उठाए

– शक्तिनगर में रेलकर्मियों के लिए आवासों का निर्माण कराया जाए

– फफराकुंड, खुलदिल रोड, मगरदहा और महदैया स्टेशन पर पेयजल उपलब्ध कराएं

– रेलपथ और कार्य विभाग के खलासी हेल्पर आदि पदों के कर्मचारियों की पदोन्नति की व्यवस्था की जाए

– पेट्रोलिंग कार्य और चाभीमैन के लिए आधुनिक संयंत्रों और संरक्षा के समुचित उपकरणों की व्यवस्था की जाए

– दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्टेशनों पर ट्रैक मेन्टेनर्स के लिए गैंग लॉज का निर्माण कराया जाए

– पतरातु सरैया टोला के जर्जर सड़क का नवनिर्माण कराया जाए

– पतरातु स्थित सब डिविजनल अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं को बहाल किया जाए

–  कर्मचारियों के आकस्मिक और गंभीर रोगों के इलाज के लिए नजदीकी नि‍जी अस्पतालों से रेफरल अनुबंध हो

– कर्मचारियों को बैटरी के बदले बैटरी भत्ता देने की व्यवस्था की जाए

– मेल एक्स्प्रेस तथा सवारी गाड़ियों का लिंक की समीक्षा कर समानुपातिक बंटवारा किया जाए

– महिलाओं के लिए उनके कार्यस्थल पर अलग से विश्राम रूम की व्यवस्था की जाए

– टीटीई कार्यालय और उनके रेस्ट रूम को रनिंग रूम की तर्ज पर वातानुकूलित एवं अन्य सुविधाओं से युक्त किया जाए

– इंजिनियरिंग के समस्त स्थापना व्यवस्था को मंडल स्तर पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के नियंत्रण में सौंपा जाए

– पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में सात दिनों की रात्रि पाली ड्यूटी को समाप्त कर दो दिन की ड्यूटी रोस्टर की व्यवस्था लागू की जाए

– इसी के अनुरूप शंटिंग स्टाफ की भी ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए

– वातानुकूलित एवं ट्रेन लाइटिंग कैडर को कैरेज कैडर से अलग कर वापस विद्युत कैडर में भेजा जाए

– स्पाउज ग्राउंड स्थानांतरण आवेदनों पर जल्द कार्रवाई की जाए