- रातू रोड, बरियातु रोड, बूटी मोड़, कचहरी, मोरहाबादी क्षेत्र में की गई जांच
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में 27 अगस्त को व्यवसायिक वाहनों की जांच की गई। इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने रातू रोड, बरियातु रोड, बूटी मोड़, कचहरी, मोरहाबादी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया।
सुबह 4 बजे से दोपहर 2 बजे तक व्यवसायिक वाहनों के टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, प्रदूषण प्रमाण एवं अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जांच की गई।
26 वाहनों से 3.30 लाख जुर्माना
वाहन जांच के दौरान 127 वाहनों की जांच की गई। कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। 26 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा, ट्रैक्टर, ट्रेलर) से 3,30,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
10 वाहनों को किया गया जब्त
जांच के दौरान 10 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को रातू थाना में रखा गया है।